रांची: 31 अगस्त को राज्य भर में एक साथ 16 लाख पौधारोपण होगा. राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और वन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया जायेगा. अभियान का नाम हरित दिवस दिया गया है. इसमें राज्य भर के 15 हजार स्कूलों, कॉलेजों, उद्योगों, खनन उद्योगों व सेना का सहयोग लिया जायेगा. 31 अगस्त को दिन के 9.30 बजे रांची के बायोडायवर्सिटी पार्क के समीप 18 एकड़ जमीन पर वृक्षारोपण कर अभियान की शुरूआत की जायेगी. हरित दिवस का उदघाटन राज्यपाल डॉ सैयद अहमद व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. भारत सरकार की नगर विकास राज्यमंत्री दीपा दासमुंशी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी.
हरित दिवस के बारे में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने बताया कि 16 लाख पौधे एक दिन में लगाकर पूरे देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया जायेगा. ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है. इसका उद्देश्य राज्य के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है. इसके लिए 15 हजार विद्यालयों का चयन किया गया है. वैसे विद्यालयों में पौधे लगाये जायेंगे, जहां चहारदीवारी हो. प्रत्येक विद्यालयों में सौ पौधे लगाये जायेंगे. अभियान में छोटे-बड़े उद्योग, स्टील, पावर प्लांट, माइंस, राइस मिल, सेना, एनसीसी व एनजीओ भी शामिल हो रहे हैं.
इनके द्वारा दो लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसमें टाटा स्टील, सीसीएल, बीसीसीएल, मैथन पावर, डीवीसी, सेल आदि भी शामिल हैं. बीसीसीएल की ओर से एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. पर्यावरण व वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता प्रदान करने हेतु झारखंड के सभी जिलों में 300 होर्डिग व एक हजार बैनर लगाये जायेंगे. श्री मणिशंकर ने आम लोगों से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील की है.