रांची: गृह मंत्रालय के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने 29 अगस्त को पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक कर राज्य में नक्सली गतिविधियों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने नक्सलियों से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. पुलिस मुख्यालय की तरफ से डीजीपी राजीव कुमार ने पिछले तीन माह (मई, जून व जुलाई 2013) में हुए नक्सली वारदातों का ब्योरा दिया.
बताया कि झारखंड में भाकपा माओवादी से अधिक घटनाओं को अंजाम पीएलएफआइ के उग्रवादी दे रहे हैं. उनके खिलाफ खूंटी, गुमला व सिमडेगा में सघन अभियान चलाया जा रहा है. परिणाम भी सामने आ रहा है. माओवादियों के खिलाफ अभियान में जुलाई माह में चार लाख से अधिक नकदी और 44 देशी हथियार भी जब्त किये गये. बैठक में स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग, सीआरपीएफ के आइजी एमवी राव, आइजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा, आइजी एमएस भाटिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सीएम से की मुलाकात त्नराज्यपाल के पूर्व सलाहकार के विजय कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी. श्री कुमार ने सीएम को बताया कि वह चतरा विधि-व्यवस्था की जानकारी लेने जा रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन के बाबत भी उन्होंने सीएम से बातचीत की. गौरतलब है कि श्री कुमार गृह मंत्रलय के वरीय सुरक्षा सलाहकार भी हैं. सीएम ने कहा कि नक्सलियों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है.