रांचीः बीटोत्सव का सफर आज एक कदम और आगे बढ़ता हुआ चौथे दिन तक पहुंच गया है. बीआईटी मेसरा में आज भी कैंपस तरह-तरह के कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के कारण अपनी पूरी मस्ती में था. आज यहां कई तरह की प्रतियोगिताएं हुई. अलग-अलग कॉलेजों से आये छात्रों ने भाग लिया. इस तरह के आयोजन से छात्रों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है. कई तरह के नये-नये कॉन्सेप्ट जिसमे छात्र खरे उतर रहे हैं. पढ़ाई लिखाई के बीच अपनी उन प्रतिभाओं को निखारने का इन छात्रों को एक सुनहरा मौका मिला है. आइये जानते हैं आज बोटोत्सव में क्या क्या रहा खास.
मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव
मिस्टर एंड मिस बीटोत्सव का चयन एक लंबी प्रक्रिया के तहत किया गया है. इसके लिए पहले सोशल साइट पर एक निर्धारित मानदंड के तहत तस्वीरें मंगवायी गयी. जिस तस्वीर को ज्यादा लाइक, कमेंट मिली जिन्हें छात्रों ने सराहा उनका चयन किया गया. इसके बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली. अब 15 छात्र और 15 छात्राओं ने फाइनल में जगह बनायी है. रैंप वॉक और सवालों के जवाब के जरिये इनमें से मिस्टर और मिस बीटोत्सव चुना जायेगा.
नुक्कड़ नाटक
मौज मस्ती के बीच बीटोत्सव अपने इन मूल मुद्दों को नहीं भूल रहा जिसे ध्यान में रखकर इस पूरे आयोजन की रूप रेखा तय की गयी है. नुक्कड़ नाटक के जरिये उन मह्त्वपूर्ण मुद्दों को उठाने और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इस आयोजन का नाम हुंकार रखा गया है. इस नाम से ही इसके उद्देश्यों को अनुमान लगाया जा सकता है.
फेस पेटिंग
फेस पेटिंग में सबसे ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें मानव स्वभाव और कई चरित्रों को दर्शाने की कोशिश की गयी. फेस पेटिंग में एक तरह इंसान के अच्छे चरित्र को तो दूसरी तरफ उसके स्वार्थी स्वभाव को दर्शाने की कोशिश की गयी. फेस पेटिंग एक अहम आयोजन माना जा सकता है क्योंकि इसके जरिये छात्रों की सोच निखर कर सामने आयी.
टॉकीज
लघु फिल्मों का बेहद महत्व होता है कम वक्त में ये फिल्में कई गूढ़ बातें कह जाती है. कभी-कभी बगैर संवाद के सिर्फ चित्रों के जरिये दिल को छू देने वाली बातें इस फिल्म के मह्त्व को और भी बढ़ा देती है. टॉकीज के आयोजन के जरिये बस बीआईटी के छात्रों ने यही कोशिश की. देशभर से आयी कई फिल्मों को यहां छात्रों को दिखाया गया है. इसमें कुल 37 फिल्में थीं. इन फिल्मों में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, बेस्ट एडिटर, बेस्ट सीनेमोटोग्राफर को पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा तीन बेहतरीन फिल्मों का चयन किया जायेगा. जिन्हें क्रमशः पंद्रह,दस और पांच हजार रूपये का ईनाम दिया जायेगा. इन फिल्मो के जज मिस्टर प्रशांत हैं इन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की है. इनकी बहुचर्चित फिल्में कॉरिडोर और लीटिल बिट ऑफ लाइफ रही है.
इसके अलावा भी कई तरह के और आयोजन किये जा रहे हैं. जिनमें फुट लूज – छात्रों को अपनी नृत्य कला का कौशल दिखाना होगा, टैटू मेकिंग- छात्रों का शानदार टैटू बनाकर इस प्रतियोगिता को जीतना होगा. होगाथन- यह आयोजन खाने के शौकिन छात्रों के लिए है इसमें बस ज्यादा से ज्यादा खाना है. इसमें दो लोग हिस्सा लेंगे एक के आंख पर पट्टी बंधी होगी जो अपने दूसरे साथी को खिलाएगा. जो सबसे ज्यादा खायेगा इस प्रतियोगिता को जीतेगा.
सेव दि एग- इसमें छात्रों को एक ऐसा पैराशुट तैयार करना होगा जो अंडे को पहली मंजिल से सबसे तेजी से बिना टूटे नीचे ला सके. जिस पैराशुट की तेजी ज्यादा होगी वह इस प्रतियोगिता को जीत जायेगा. इसके अलावा म्यूजकिल एरिया में बैंड शो का आयोजन लगातार किया जा रहा है. आज यहां बगैर इल्कट्रोनिक उपकरण की सहायता के गाने की प्रतियोगिता जारी है.