19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास कैंपेन चलायेगी भाजपा

रांची: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू नरेंद्र मोदी (नमो) का संदेश लेकर शनिवार को रांची आये और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि पांच राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव […]

रांची: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंकैया नायडू नरेंद्र मोदी (नमो) का संदेश लेकर शनिवार को रांची आये और लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनावी बिगुल फूंका. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री नायडू ने कहा कि पांच राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव भी हो सकते हैं. इसे लेकर भाजपा ने तैयारी कर ली है.

अगर चुनाव नवंबर और दिसंबर में होता है, तो लगभग 100 दिनों का समय मिलेगा. अगर लोकसभा चुनाव मार्च या अप्रैल में हुआ, तो 200 दिनों का समय मिलेगा. पार्टी ने इस अवधि में 100 रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है. सभी लोकसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल सम्मेलन होगा. इस दौरान फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के साथ सोशल मीडिया अभियान चला कर लोगों को जोड़ा जायेगा.

भाजपा सर्वागीण विकास व सुशासन को लेकर जनता के बीच जायेगी. जनता और सामाजिक संगठनों से बातचीत कर घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा. यूपीए सरकार की विफलताओं का आरोप पत्र तैयार किया जायेगा. चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव अभियान समिति की गठन किया गया है. 19 उप समितियां बनायी गयी हैं. पूरे देश में सितंबर के पहले सप्ताह से मास कैंपेन चलाया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व अजरुन मुंडा उपस्थित थे.

और क्या-क्या कहा

साढ़े नौ साल के शासन में कांग्रेस ने जनता को किया निराश.

लॉलीपॉप है फूड सिक्यूरिटी बिल.

कांग्रेस की सीटें तीन डिजिट में नहीं पहुंच पायेगी.

थर्ड व फेडरल फ्रंट मृगतृष्णा है.

बिहार में राजद से गंठबंधन नहीं.

उचित समय पर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय किया जायेगा.

नरेंद्र मोदी व लाल कृष्ण आडवाणी की विचारधारा में कोई फर्क नहीं.

देश में गुजरात के मुसलमानों की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक.

हर मोरचे पर कांग्रेस फेल
वेंकैया ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोरचे पर फेल है. रुपये की कीमत कांग्रेस की इमेज की तरह गिर रही है. आतंकवाद, बेरोजगारी बढ़ रहे हैं. महंगाई पर नियंत्रण नहीं है. दिल्ली में प्याज की कीमत 100 रुपये तक पहुंच गयी है. बहस के लिए नमो की चुनौती प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें