रांची : झारखंड के गोड्डा जिले में आज तेज बारिश के बीच बलबड्डा और मेहरमा इलाकों में वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने)से पांच किसानों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये.
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि आज दिन में तेज बारिश के बीच इन दोनों इलाकों में तेज आकाशीय बिजली गिरी जिससे खेतों में काम कर रहे चार किसानों की बलबड्डा में और एक किसान की मेहरमा में मौत हो गयी. बलबड्डा में तीन अन्य किसान बुरी तरह झुलस गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.