औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के सोनबरसा गांव में कल शाम पुलिस ने छापा मारकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य को धर धबोचा.पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने आज बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम बिंद सिंह है और उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, पांच कारतूस, शराब और नक्सली साहित्य बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि बिंद सिंह की पुलिस को इस महीने के शुरुआत में परसा थाना अंतर्गत पिपरा गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी के दो समर्थकों अजय सिंह और विवेक सिंह की हत्या मामले में तलाश थी.