रांची: झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने यहां विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात कर मांग की कि वह रघुवर दास मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से पहले उनके विधायकों के भाजपा में जाने के मामले में दलबदल निरोधक कानून के तहत पार्टी की मांग पर कार्रवाई करें.
विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि हमने उनसे मुलाकात की और उनसे मंत्रिमंडल विस्तार के पहले फैसला करने का आग्रह किया.
झाविमो ने कल विस अध्यक्ष से दलबदल करने वाले इन सभी छह विधायकों की सदस्यता समाप्त करने की मांग की थी.पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कल कहा था कि पार्टी उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के पहले दो दिनों तक विधानसभाध्यक्ष के फैसले की प्रतीक्षा करेगी.