19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी के घर 18.50 लाख की डकैती

रांची: चुटिया रेलवे कॉलोनी स्थित पंचवटी कॉलोनी में होटल व्यवसायी व भाजपा नेता गुरुदयाल सिंह खुराना उर्फ काले सरदार के घर में शनिवार की देर रात 1.30 बजे पांच अपराधियों ने डकैती की. अपराधियों ने पांच लाख रुपये नकद और 13.5 लाख के गहने और कीमती सामान लूट लिये. डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने एक-एक […]

रांची: चुटिया रेलवे कॉलोनी स्थित पंचवटी कॉलोनी में होटल व्यवसायी व भाजपा नेता गुरुदयाल सिंह खुराना उर्फ काले सरदार के घर में शनिवार की देर रात 1.30 बजे पांच अपराधियों ने डकैती की. अपराधियों ने पांच लाख रुपये नकद और 13.5 लाख के गहने और कीमती सामान लूट लिये. डेढ़ घंटे तक अपराधियों ने एक-एक कमरे की तलाशी ली. विरोध करने पर भाजपा नेता व गुरुदयाल सिंह के पुत्र अरविंदर सिंह खुराना उर्फ बॉबी पर तीन चक्र गोलियां चलायीं, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. इस संबंध में गुरुदयाल सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकी ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने काले सरदार के घर के बाहर से एक लावारिस ऑटो (जेएच 01एपी-3064) बरामद किया है. ऑटो में शराब की खाली बोतल थीं. पुलिस को शक है कि अपराधियों ने डकैती की घटना में इसी ऑटो का प्रयोग किया.

चार अपराधी अंदर घुसे, एक बाहर खड़ा था
अरविंदर सिंह खुराना उर्फ बॉबी ने बताया कि हथियारों से लैस चार अपराधी चहारदीवारी फांद कर अंदर घुसे. एक अपराधी बाहर निगरानी कर रहा था. किसी मशीन से दरवाजा तोड़ कर अपराधी घर में घुसे और पहले तल्ले में उनके पिता गुरुदयाल सिंह के कमरे में घुस गये. वहां अपराधियों ने पिता और मां सुरेंद्र कौर के मुंह में कपड़ा बांध दिया. उनके कमरे से कीमती सामान लेने के बाद सभी हरमित सिंह खुराना और इंद्रजीत सिंह खुराना के कमरे में घुसे. यहां बच्चों को गोली मार देने की धमकी दी और लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान नकदी, गहने और अन्य सामान एक चादर में समेट कर सभी फरार हो गये.

सूचना मिलते ही घर की ओर भागे थे बॉबी
बॉबी ने बताया कि जिस समय डकैती हो रही थी, उस वक्त उनकी पत्नी ने उन्हें घटना की सूचना दी. उसके तुरंत बाद ही अपराधी उनकी पत्नी के कमरे में घुसे और उसके हाथ से मोबाइल लूट कर तोड़ दिया. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त बॉबी स्टेशन रोड स्थित अपने होटल अमर हैरिटेज में थे. सूचना मिलते ही वह अपने चार-पांच कर्मचारियों को लेकर घर की तरफ भागे. उनके घर के पास पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर तीन गोली चलायी, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. उसके बाद सभी अपराधी खेत होते हुए अनंतपुर की ओर भाग गये.

घरवालों से एक करोड़ रुपये मांग रहे थे
खुराना परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपराधी उनसे एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे अपराधी उनके बारे में सब कुछ जानते हों.

तीन होटल और एक कपड़े का हॉल सेल है
गुरुदयाल सिंह खुराना का स्टेशन रोड में होटल अमर हैरिटेज, रॉयल पैलेस, सिटी पैलेस और घर के नीचे कपड़ा का हॉलसेल का व्यवसाय है. घर में दो दिन के सेल के पांच लाख रुपये रखे हुए थे, जिसे अपराधी लूट कर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें