रांची : झारखंड उच्च न्यायालय ने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीज घोटाले में फरार विधायक नलिन सोरेन की उनके खिलाफ निचली अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी.
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर आर प्रसाद की एकल पीठ ने नलिन सोरेन की इस संबन्ध में दाखिल याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.
इससे पूर्व न्यायालय के समक्ष उनके वकील ने कहा कि नलिन सोरेन रांची में हैं और पुलिस उन्हें जब चाहे गिरफ्तार कर सकती है जबकि पुलिस ने न्यायालय को बताया कि नलिन सोरेन की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गई लेकिन वह फरार हैं.