किरीबुरू : चाईबासा जेल ब्रेक के दौरान मारे गये माओवादी राम विलास तांती एवं टीपा दास की हत्या के विरोध में 14 दिसंबर को 12 घंटे का बंद भाकपा माओवादी की दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी ने बुलाया है.
कमेटी के प्रवक्ता वीर सिंह मुंडा ने बताया कि बंद चार जिलों रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां में प्रभावी होगा. माओवादी प्रवक्ता ने बंद के दौरान बस, टे्रन व अन्य वाहन से यात्रा नहीं करने की अपील की है. बंद के दौरान स्कूल व आवश्यक सेवा बहाल रहेगी.