खूंटी: मतदान को लेकर खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के कुल 456 बूथों के लिए मतदानकर्मी सोमवार को संबंधित कलस्टर सेंटर के लिए प्रस्थान कर गये. इससे पूर्व सुबह दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मी लोयोला हाई स्कूल परिसर पहुंचे. संबंधित कोषांग से इवीएम व सभी प्रपत्र प्राप्त कर बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित वाहन कोषांग पहुंचे.
फिर वाहन कोषांग से निर्गत वाहन व पुलिस बल के साथ संबंधित कलस्टर व बूथों के लिए रवाना हुए. देर शाम तक सभी कलस्टर सेंटर व बूथों में मतदानकर्मी सुरक्षित पहुंच गये.
इधर, दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर बीएसएफ, सीआरपीएफ, सैफ, जगुवार व जैप सहित काफी मात्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ऑपरेशन एसपी ने बताया कि क्रिटिकल बूथों के मद्देनजर अड़की व रनिया में सुरक्षा बलों की छह कंपनियां तैनात की गयी है. कोई भी बूथ ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस बल विहीन नहीं रहेगा. डीसी सामसोन सोय, एसपी सुदर्शन मंडल, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसडाओ घोलप रमेश गोरख ने सभी मतदानकर्मियों को शुभकामनाएं दी. डीसी, डीडीसी और एसडीओ ने सोमवार को लोयोला हाई स्कूल में सभी माईक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया.