10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व कुलपति सहित 24 के ठिकानों पर छापेमारी

रांची: सीबीआइ (एसीबी) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डीटी खटिंग सहित 24 अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी की. बिना टेंडर निर्माण कराने से यूनिवर्सिटी को हुए नौ करोड़ रुपये के नुकसान के मामले में सीबीआइ ने रांची, गढ़वा, नयी दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, अहमदाबाद और शिलांग स्थित अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी की. इसमें काफी […]

रांची: सीबीआइ (एसीबी) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डीटी खटिंग सहित 24 अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी की. बिना टेंडर निर्माण कराने से यूनिवर्सिटी को हुए नौ करोड़ रुपये के नुकसान के मामले में सीबीआइ ने रांची, गढ़वा, नयी दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, अहमदाबाद और शिलांग स्थित अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी की.

इसमें काफी संख्या में गड़बड़ी से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. छापामारी में सीबीआइ के 200 से अधिक अधिकारियों को लगाया गया था.

सीबीआइ ने 25 नवंबर की सुबह पूर्व कुलपति के शिलांग स्थित ठिकानों पर छापा मारा. ओएसडी एनपी गर्ग, लेखापाल सीता राम स्वर्णकार, सिविल इंजीनियर संजय कुमार सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एएन तिग्गा के यूनिवर्सिटी के कार्यालय और आवास पर छापामारी की. इसके अलावा निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों के दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव स्थिति ठिकानों पर छापा मारा. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय द्वारा अग्रसारित शिकायती पत्रों की जांच के बाद सीबीआइ ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्यो में हुई गड़बड़ी के सिलसिले में दो प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें यूनिवर्सिटी के पांच अधिकारियों, इंजीनियरों और ठेकेदारों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि 2010-2014 के बीच हुए निर्माण कार्यो में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. निर्माण कार्यो के लिए डिजाइन बनाने से लेकर कार्य आवंटित करने में नियमों का उल्लंघन किया गया है.

जिन ठिकानों पर सीबीआइ ने मारा छापा

डीटी खटिंग : शिलांग स्थित आवास

एनपी गर्ग : ग्रीन पार्क अपार्टमेंट,बरियातू और दफ्तर

सीता राम स्वर्णकार: एचआइ/13- हरमू हाउसिंग कॉलोनी और दफ्तर

संजय कुमार सिंह : श्री कुंज अपार्टमेंट, देवी मंडप रोड

एनएन तिग्मा : प्रगति पथ, साहू टोली, चुटिया

मेसर्स राक ड्रिल इंडिया : खुदीराम बोस चौक,मोरहाबादी

मेसर्स सदानंद गुप्ता: पुष्पम अपार्टमेंट,बरियातू

मेसर्स पार्क सर्व मंगल प्रोजेक्ट: नरेंद्र कुटीर, सकरुलर रोड, रांची

राज कंस्ट्रक्शन : शिव मंदिर गढ़वा

मेसर्स पुष्पांजलि होमस: बर्दवान कंपाउंड, रांची

मेसर्स आरके मिश्र : दिनकर नगर, हटिया

मेसर्स बीडी इंटरप्राइजेज : सिल्वर टावर, डिप्टी पाड़ा रोड

मेसर्स आदित्य इंटर प्राइजेज : लोअर बर्दवान कंपाउंड

मेसर्स बीपी कंस्ट्रक्शन : देवी मंडप रोड

मेसर्स भारत ड्रिलिंग फाउंडेशन : बूटी रोड, रांची

मेसर्स अनिल एसोसिएट : दिल्ली

मेसर्स स्पेस एस : गुड़गांव

मेसर्स ग्रे पारिख : अहमदाबाद

मेसर्स संदीप शिकारे : आर्किटेक्ट, मुंबई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें