कोलकाता: बर्दवान धमाके की जांच में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने म्यांमार के रहनेवाले संदिग्ध आतंकी खालिद उर्फ खालिद मोहम्मद (28) को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. वह फरजी दस्तावेज बना कर कुछ समय से हैदराबाद में रह रहा था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने उसे प्रशिक्षित किया था.
एनआइए ने कहा कि खालिद को आइइडी बनाने में माहिर माना जाता है. जांच एजेंसी ने दावा किया कि वह रोहिंग्या सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा था और बांग्लादेश आधारित आतंकी समूहों से उसके संबंध थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने यह दावा भी किया कि वह बांग्लादेश और म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकी शिविर चलाने में भी शामिल था. उसके मकान की तलाशी के दौरान जांचकर्ताओं को उसका लैपटाप मिला, जिसमें प्रशिक्षण सामग्री, विभिन्न तरह के जहर, आइइडी निर्माण, बम बनाने, विस्फोटकों से संबंधित जानकारी और आइएसआइएस से संबंधित साहित्य सहित ‘जिहादी साहित्य’ पड़ा था. बर्दवान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में एनआइए द्वारा की गयी यह सातवीं गिरफ्तारी है. कई बार आ चुका है बर्दवान हैदराबाद में उसके मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को वहां स्थित एनआइए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एनआइए ने पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ा
पाकुड़: एनआइए की टीम ने सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव से जहांगीर शेख एवं सलाउद्दीन शेख को पूछताछ के बाद मंगलवार को छोड़ दिया. हालांकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है.
जानकारी के अनुसार गोपनीय स्थान पर रख कर दोनों से एनआइए एवं आइबी की टीम ने काफी पूछताछ की और जब कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई तो दोनों को मंगलवार की अहले सुबह छोड़ दिया गया. हालांकि एनआइए की टीम एवं आइबी पाकुड़ में कैंप कर रही है. सूत्रों के अनुसार जहांगीर ने टीम के समक्ष यह कबूला है कि बर्दवान विस्फोट के क्रम में कई लोगों से बातचीत हुई है परंतु इस कांड में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है.
सूत्रों की मानें तो एनआइए एवं आइबी की टीम वर्तमान में पाकुड़ में रह कर इस मामले की छानबीन करेगी. सूत्र यह भी बताते हैं कि एनआइए की टीम ने पांच दिन पूर्व भी जहांगीर को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था, परंतु दूसरे दिन दुबारा हिरासत में ले कर लगातार पांच दिनों तक पूछताछ की गयी.
आइइडी बनाने का वीडियो क्लिप जब्त
एनआइए सूत्रों के मुताबिक, खालिद के पास से उन्हें कई तरह के वीडियो क्लिप मिले हैं, जिसमें जहर बनाने से लेकर बम, आइइडी व अन्य विस्फोटक बनाने में शामिल उपकरण के बारे में जानकारी दी गयी है. प्रशिक्षण देने के दौरान वह कई तरह का वीडियो क्लिप आतंकियों को दिखाता था. इस तरह के वीडियो की मदद से विस्फोटक बनाने का तरीका आतंकियों को आसानी से समझाता था.