रांची: पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा है कि झारखंड में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है. मीडिया में ही लहर है. मोदी की यहां नहीं चलेगी. चलेगी तो सिर्फ झामुमो की. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. हेमंत सोरेन के सीएम बनने के बाद झामुमो की ताकत बढ़ी है.
पुराने लोग वापस आने लगे हैं. यह अच्छी बात है. इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो मजबूती के साथ उभरेगा. पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. श्री सोरेन अपने आवास पर प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो विकास का मुद्दा लेकर चुनाव में उतरेगा. झामुमो ने हमेशा झारखंड की जनता की आवाज उठायी है. जनता इस बार भी झामुमो का साथ देगी. श्री सोरेन ने कहा कि वह खुद प्रचार अभियान में जायेंगे. जहां भी प्रत्याशी उन्हें बुलायेंगे, वहां जायेंगे.