राजमहल . पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा ने रविवार को राजमहल में कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार राज्य के प्रति गंभीर नहीं है.
राज्य के विकास की उन्हें कोई चिंता नहीं है, ना ही कोई सोच है. इस बाप-बेटे की सरकार में चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या जैसे अपराध में काफी वृद्धि आयी है. श्री मुंडा शहर के बिरसा मुंडा नगर भवन में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.
श्री मुंडा ने कहा : इस सरकार के मंत्री उग्रवादी संगठन चलाते हैं. जब बात सामने आती है, तो अपना चेहरा छिपाने के लिए मंत्री पर कार्रवाई ना कर इस्तीफा लिया जाता है. केंद्र में बहुमत की सरकार बनी, जो आज देश हित में निर्णय लेने के लिए सक्षम है. 14 वर्ष बाद राज्य हित में बहुमत कि सरकार बनानी है. राज्य में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनायें, ताकि राज्य के विकास के लिए सरकार निर्णय लेने में सक्षम रहे.