रांची: लालपुर के लॉज में रह कर पढ़ाई करनेवाली एक छात्रा ने नौकरी देने के नाम पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप पवन जायसवाल एवं दो अन्य लोगों पर लगाया है.
उसने महिला थाने में लिखित आवेदन दिया है. महिला पुलिस ने आवेदन ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
घटना हरमू रोड स्थित एक कार शोरूम के पीछे एक अपार्टमेंट में घटी है. छात्रा मूल रूप से हजारीबाग की रहनेवाली है. छात्रा के अनुसार अखबार में कचहरी रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल में नामी कंपनी का ब्यूटी पार्लर में रिसेप्शनिस्ट का विज्ञापन निकला था. उसके नीचे मोबाइल नंबर था. छात्रा ने दो सितंबर को उस नंबर पर कॉल किया. उसे तीन सितंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. चार सितंबर को पवन जायसवाल ने उसका इंटरव्यू लिया और उसे सलेक्ट कर लिया गया.
हरमू रोड ऑफिस में बुलाया था: चार सितंबर को दिन के 10.30 बजे फाइनल इंटरव्यू के लिए हरमू रोड स्थित ऑफिस में बुलाया गया. कहा गया कि हेड बॉस इंटरव्यू लेंगे, लेकिन किसी कारण छात्रा उस दिन नहीं जा पायी. छह सितंबर को छात्रा ने पवन जायसवाल को फोन किया और हरमू रोड का पता पूछा. उसे कार के शोरूम के पीछे स्थित अपार्टमेंट के ऑफिस में बुलाया गया. उसके बाद उसे अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर एक ऑफिस में ले जाया गया.
वहां केबिन में एक व्यक्ति ने बायोडाटा लिया और कुछ प्रश्न पूछे. थोड़ी देर बाद केबिन लॉक कर दिया गया. उसी समय छात्रा को कॉल आया, तो वह केबिन से बाहर निकल कर बात करने लगी. उसने देखा कि बाहर बैठे लोग वहां नहीं हैं. वह डर गयी. उसी समय पवन जायसवाल उसे खींच कर केबिन में ले जाने लगे और कहा कि नौकरी करना है, तो कंपरमाइज करना होगा. इंटरव्यू लेनेवाले व्यक्ति ने उसका पर्स छिन लिया. तीसरे व्यक्ति, जो हाथ में शराब की बोतल लिये हुए था, वह भी केबिन की ओर धक्का देने लगा. उसी समय एक व्यक्ति ने किसी का पता पूछने के लिए दरवाजा खटखटाया. बोतल लिये हुए व्यक्ति दरवाजा खोलने गया, वह वहां से निकल कर किसी तरह भागी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.