Advertisement
नक्सलियों के विरोध में ग्रामीणों की रैली
नीमडीह : नक्सलियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के बैनर तले शनिवार को बोड़ाम थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण से दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के जलन मार्डी, कंचन सिंह, अजय सिंह, असित सिंह पातर, हरिपद सिंह, रामकृष्णा महतो के नेतृत्व में रैली निकाली. ग्रामीणों की रैली ने डागरडीह, पाथरडीह, […]
नीमडीह : नक्सलियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के बैनर तले शनिवार को बोड़ाम थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण से दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के जलन मार्डी, कंचन सिंह, अजय सिंह, असित सिंह पातर, हरिपद सिंह, रामकृष्णा महतो के नेतृत्व में रैली निकाली. ग्रामीणों की रैली ने डागरडीह, पाथरडीह, गुमानण्डी, आमझोर, लाटेबेड़ा, जोजरा, मुर्गाटॉड़ आदि गांवों का भ्रमण किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार तीर धनुष, तलवार, कुल्हाड़ी, भुजाली, टांगी आदि हाथों में लेकर नक्सली भागाओ गांव बचाओ, नक्सली विकास काम में बाधा डालते हैं आदि नारा लगाया. रैली के बाद नीमडीह थाना क्षेत्र के गांव पाथरडीह गांव में हार्डकोर नक्सली राहुल पाल का पुतला जलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement