10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 25 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

रांची: जमशेदपुर के बाद अब रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. पहले चरण में शहर में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके साथ ही शहर के मॉल और विभिन्न मार्केट कांप्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी इससे जोड़ा जायेगा. यह जानकारी डीजीपी राजीव कुमार ने दी. […]

रांची: जमशेदपुर के बाद अब रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. पहले चरण में शहर में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.

इसके साथ ही शहर के मॉल और विभिन्न मार्केट कांप्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी इससे जोड़ा जायेगा. यह जानकारी डीजीपी राजीव कुमार ने दी. शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यालय के अधिकारियों के साथ रांची जोन के आइजी, रांची डीआइजी, एसएसपी और सिटी एसपी उपस्थित थे.

बैठक के बाद डीजीपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए शहर के हर तबके से राय ली जायेगी. उनसे जानकारी ली जायेगी कि कौन से ऐसे स्थान हैं जहां सीसीटीवी कैमरे की ज्यादा आवश्यकता है.

इसके लिए सिटी एसपी अनूप बिरथरे को नोडल अफसर बनाया गया है. वह जल्द ही नगर निकाय के लोगों, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों समेत अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह तय करेंगे कि किन-किन जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये. डीजीपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जद में आने वाली तसवीरों पर नजर रखने के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इस कंट्रोल रूम को जिला पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा. इस तरह शहर की सुरक्षा-व्यवस्था को संभालने में सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें