बालूमाथ (लातेहार) : उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोंदा के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ठाकुर को अपहर्ताओं ने रविवार की शाम पांकी के पोरसम जंगल में मुक्त कर दिया. 20 अगस्त की शाम स्कूल से बालूमाथ आते समय तीन अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था. परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी.
बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने अपहर्ताओं को घेरने का प्रयास किया था. अपने को घिरता देख अपहर्ता शिक्षक को छोड़ जंगल में भाग गये. सभी अपहर्ताओं की पहचान कर ली गयी है. जिनका मोबाइल व सिम का इस्तेमाल किया गया है, उनलोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.