रांची: आलू फिर से महंगा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू के झारखंड आने पर रोक लगा दी है. इस कारण कीमत में तेजी आ गयी है. कुछ दिनों पूर्व तक 16 से 20 रुपये किलो की दर से बिकने वाला यह आलू अब 20 से 24 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इससे उपभोक्ता परेशान हो गये हैं.
डेली मार्केट स्थित थोक दुकान में सोमवार को सादा आलू 15 रुपये व लाल आलू 18 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. वहीं मंगलवार को यह आलू 17-18 रुपये व लाल आलू 20 रुपये, बुधवार को सादा आलू 20 रुपये व लाल आलू 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. अचानक आयी इस तेजी से व्यापारी भी परेशान है. उनका कहना है कि बंगाल से आलू का आवक अचानक बंद कर दिये जाने से यह तेजी आ गयी है. बंगाल की सीमा पर सैकड़ों ट्रक आलू फंसा है.
पंडरा थोक मंडी में 19 रुपये किलो बिका आलू
पंडरा स्थित थोक मंडी में सादा आलू साढ़े 950 रुपये पैकेट (50 किलो) की दर से बिका, यानी 19 रुपये प्रति किलोग्राम. बुधवार को लाल आलू की आवक नहीं थी. इस कारण बिक्री नहीं हुई है. उतरप्रदेश में भी कीमत अधिक होने के कारण इसे नहीं मंगाया गया है. थोक व्यापारी ने कहा कि यहां प्रतिदिन बंगाल से सादा आलू 10 से पंद्रह ट्रक आता था, लेकिन अब यह नहीं आ रहा है. इससे कीमतें बढ़ीं हैं.
मूल्य नियंत्रण के उपाय किये जायेंगे : हेमंत सोरेन
रांची. आलू रोकने की आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है. यदि ऐसा है, तो गंभीर बात है. अधिकारियों से इस बाबत पूरी जानकारी मांगी गयी है. अभी इस मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं है. जहां तक मूल्य नियंत्रण की बात है, तो सरकार के द्वारा जो भी मूल्य नियंत्रण के उपाय हो सकते हैं, उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
अब 30 नवंबर के बाद ही होगा कोई निर्णय : अरूप राय
बंगाल के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने कहा कि राज्य में आलू की कीमत बढ़ रही थी. इस कारण अन्य राज्य में आलू भेजने पर रोक लगा दी गयी है. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में ट्रॉस्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था . 30 नवंबर के बाद नया आलू आना शुरू हो जायेगा. उसके बाद ही इस मामले में कोई निर्णय होगा.