झुमरीतिलैया जवाहर नवोदय विद्यालय, पुतो
झुमरीतिलैया (कोडरमा) : घटिया खाना को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय, पुतो के विद्यार्थी मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक भूख हड़ताल पर रहे. वर्ग सात से 12वीं वर्ग के इन बच्चों की शिकायत है कि मेनू के हिसाब से भोजन नहीं परोसा जाता.
भोजन की गुणवत्ता सही नहीं रहती है. विद्यार्थी एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे. बुधवार को लगभग 11 बजे एसडीओ सुनील कुमार विद्यालय पहुंचे. बच्चों ने उनसे कहा : हमें घटिया रोटी दी जाती है. दाल के नाम पर केवल पानी ही मिलता है. आटा गूंथने की मशीन में अक्सर चूहा मरा हुआ पाया जाता है.
मशीन को ठीक से साफ भी नहीं किया जाता है. खराब खाने व पानी की वजह से 80 प्रतिशत विद्यार्थी बीमार पड़ रहे हैं. शिकायत करने पर उप प्राचार्य विनय कुमार कहते हैं कि खाना ऐसा ही मिलेगा, नहीं खाना है तो मत खाओ. आखिर कब तक नहीं खाओगे.
बाद में डीसी के रवि कुमार भी पहुंचे. बच्चों से बातचीत के बाद डीसी ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई करने की बात कही है. डीसी ने कहा है कि अगर बच्चों की सेहत से खिलवाड़ हुआ, तो दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
इसके बाद बच्चों ने भूख हड़ताल खत्म की. एसडीओ सुनील कुमार ने स्कूल प्रबंधन को फटकार लगायी. प्राचार्या स्वास्तिका कुंद से मेस इंचार्ज जे सहाय व रसोइया सुरेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा.
उन्होंने पांच बच्चों की कमेटी गठित करने का निर्देश दिया, जो भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगे. हर दो माह में कमेटी का पुनर्गठन किया जायेगा.
‘‘मेस इंचार्ज भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दें. स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
रवि कुमार, डीसी कोडरमा
‘‘बच्चों ने खराब खाना मिलने की शिकायत उनसे कभी नहीं की थी. आगे से गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने की व्यवस्था की जायेगी.
स्वास्तिका कुंद, प्राचार्या