रांची: पलामू की पाटन थाना की पुलिस ने हत्या के आरोप में एक निर्दोष युवक कश्मीर पासवान को जेल भेज दिया. बाद में पुलिस को जब यह पता चला कि कश्मीर पासवान निदरेष है, तब एसपी के आदेश पर पाटन पुलिस ने कोर्ट से उसे इस मामले में रिहा करने का अनुरोध किया, जिसके बाद वह बाहर निकल सका.
कश्मीर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी हत्या के मामले में गिरफ्तार सुजीत वर्मा के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हुई थी. हालांकि वह बार-बार कहता रहा कि हत्या में उसका हाथ नहीं है. जिस वक्त हत्या हुई थी, उस वक्त वह औरंगाबाद जेल में बंद था. इसके बावजूद थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान ने उसकी एक नहीं सुनीं और जेल भेज दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कश्मीर पासवान के पिता विनय पासवान ने पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर अपने बेटे के निदरेष होने की बात कही.
मुख्यालय के निर्देश पर पलामू के एसपी वाइएस रमेश ने मामले की जांच की. जांच में विनय पासवान द्वारा कही गयी बातों को सही पाया. उन्होंने हत्या के केस में कश्मीर पासवान को निर्दोष पाया.
इसके बाद एसपी ने पाटन थाना प्रभारी विरेंद्र पासवान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी है. जानकारी के मुताबिक पाटन थाना क्षेत्र में वर्ष 2012 में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने औरंगाबाद के अंबा निवासी सुजीत वर्मा को गिरफ्तार किया था. उसी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कश्मीर पासवान का नाम लिया था.
थाना प्रभारी से निलंबन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है. इसमें दोषी पाये जाने पर थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन समेत अन्य कार्रवाई की जायेगी.
वाइएस रमेश, एसपी, पलामू