10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुटे में नहीं होने देंगे निर्माण : बंधु तिर्की

विधानसभा भवन निर्माण के विरोध में विस्थापितों का महाजुटान विस्थापितों की मांग विधानसभा में उठायेंगे एचइसी को जमीन बेचने का अधिकार नहीं समझौते के बगैर एक ईंट भी जोड़ने नहीं दिया जायेगा : नवीन रांची : एचइसी के कुटे क्षेत्र में प्रस्तावित विधानसभा निर्माण के विरोध में शनिवार को विस्थापितों का महाजुटान हुआ. विस्थापितों को […]

विधानसभा भवन निर्माण के विरोध में विस्थापितों का महाजुटान

विस्थापितों की मांग विधानसभा में उठायेंगे

एचइसी को जमीन बेचने का अधिकार नहीं

समझौते के बगैर एक ईंट भी जोड़ने नहीं दिया जायेगा : नवीन

रांची : एचइसी के कुटे क्षेत्र में प्रस्तावित विधानसभा निर्माण के विरोध में शनिवार को विस्थापितों का महाजुटान हुआ. विस्थापितों को संबोधित करते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि किसी भी सूरत में इस जगह विधानसभा नहीं बनने दिया जायेगा.

अगर सरकार को जमीन चाहिए, तो पहले रैयतों को वापस करे. इसके बाद नये भूमि अधिग्रहण कानून के तहत रैयतों से जमीन ले. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की मांग को विधानसभा में उठायेंगे.

एचइसी को जमीन बेचने का अधिकार नहीं है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि समझौता के बगैर प्रस्तावित विधानसभा भूमि पर एक ईंट भी जोड़ने नहीं दिया जायेगा.

सरकार अगर बल का प्रयोग करेगी, तो विस्थापितों की लाश पर विधानसभा बनाना होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विस्थापितों की मांग का समर्थन करेंगे.

जेवीएम नेता अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि जेवीएम विस्थापितों की जमीन को वापस कराने का मुद्दा अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी. अगर विधानसभा चुनाव में झाविमो की सरकार बनती है, तो झाविमो विस्थापितों की जमीन वापस करायेगी.

विस्थापित नेता पंकज शाहदेव ने कहा कि विस्थापित सरकार को एक इंच जमीन नहीं देंगे. सरकार को नये भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जमीन लेनी होगी. सरकार अगर बल का प्रयोग करेगी तो विस्थापित इसका जवाब देने को तैयार है. धरना को श्रीधर, रामाश्रय सिंह, तरुण पाल, उमेश ऋषि, वासवी किड़ो, आजम अहमद, आरती कुजूर, फुलजनसिया तिर्की, करमा उरांव, महावीर सिंह, संतोष महतो, अशोक शाहदेव, नेपाल बैठा, मेघनाथ महतो, वैद्यनाथ मुंडा, महावीर मुंडा, रामेश्वर महली, मनोज उरांव, लाल प्रवीर नाथ शाहदेव, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, सुनील सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें