देवघर: कांवरिया पथ के समीप मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरासनी के पलास जंगल से पुलिस ने पेड़ से लटकी 65 वर्षीय कांवरिया की लाश बरामद की है. देर शाम तक मृतक कांवरिया की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस के अनुसार कांवरिया की हत्या कर लाश को गमछा के सहारे पलास के पेड़ से लटका दिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गयी है. इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को गमछे के सहारे पेड़ से लटका कर छोड़ दिया गया. पुलिस ने कांवरिया के कमर में बंधी एक बैग से सिउड़ी-सुल्तानगंज का रेल टिकट समेत 28 सौ 48 रुपया नगद बरामद किया है. बरामद रेल टिकट के आधार पर पुलिस ने सिउड़ी पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दे दी है.
कैसे मिली सूचना
घटनास्थल कांवरिया पथ से महज 200 मीटर की दूरी पर है. घटनास्थल सरासनी-खिजुरिया के बीच में घना पलास जंगल है. ग्रामीण सुबह में उसी के आसपास खेती कार्य में लगे थे, तभी किसी की नजर पेड़ से लटकी लाश पर पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर मोहनपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे व मृतक की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि पहचान नहीं होने तक 72 घंटे लाश को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखी जाये.
दो बिंदुओं पर छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस अभी दो ¨बदुओं पर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि आपसी दुश्मनी के लिए भी कोई परिचित द्वारा विश्वास में लेकर वृद्ध कांवरिया की हत्या की गयी होगी. वहीं लूटने की नीयत से भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है. फिलहाल इसी दो बिंदु पर पुलिस की पड़ताल चल रही है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है.