रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मेयर चुनाव के पांच प्रत्याशियों को अब तक आय-व्यय का हिसाब नहीं देने पर नोटिस जारी किया है. उपायुक्त ने रमा खलखो, माधुरी लकड़ा, माइकल एक्का, दुर्गा मुंडा और गगन कच्छप को नोटिस जारी कर कहा है कि इनसे 15 जुलाई 2014 तक आय-व्यय की अंतिम रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन इन लोगों ने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है.
इन्हें 21 जुलाई 2014 तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. पुन: 22 जुलाई 2014 तक रिपोर्ट जमा नहीं करने पर इसकी सूचना चुनाव आयोग को इसकी सूचना दे दी जायेगी.