दूसरी सोमवारी पर देवघर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मुख्यमंत्री भी पहुंचे
देवघर/रांची : जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कारकेड देवघर में प्रवेश कर रहा था. तो एक चौराहे पर आकर उनका कारकेड रास्ते की तलाश में रुका रहा . दरअसल सीएम किस रास्ते से गुजरेंगे इस रूट की जानकारी डीसी को नहीं थी. यह दर्शाता है कि व्यवस्था में तालमेल का भारी अभाव है. उक्त बातें सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि सीएम के रूट की जानकारी डीसी को नहीं थी, इससे उजागर हो गया है कि देवघर डीसी किस तरह से चीजों को संभाल रहे हैं. कैसे वे श्रवणी मेले का प्रबंधन देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद भी इस बात को गंभीरता से लिया है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से इस मामले को देखने को कहा है. साथ ही देवघर डीसी को काम काज में सुधार लाने की हिदायत दी है. श्री चौधरी ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्होंने सीएम के प्रधान सचिव को भी दे दी है. साथ ही उनसे कहा है कि वे स्वयं इन चीजों को देखें.