7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों के आर्थिक स्नेत बंद करेंगे

उग्रवाद मुक्त राज्य बनाने के लिए अभियान छेड़ेगी सरकार, बोले मुख्य सचिव रांची : झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ अब आर्थिक मोरचे पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने संकेत देते हुए कहा कि भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ व टीपीसी की सप्लाइ लाइन को बंद किया जायेगा. उन पर चौतरफा […]

उग्रवाद मुक्त राज्य बनाने के लिए अभियान छेड़ेगी सरकार, बोले मुख्य सचिव

रांची : झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ अब आर्थिक मोरचे पर नकेल कसने की तैयारी चल रही है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने संकेत देते हुए कहा कि भाकपा माओवादी, पीएलएफआइ व टीपीसी की सप्लाइ लाइन को बंद किया जायेगा. उन पर चौतरफा हमले की तैयारी चल रही है. राज्य को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में लौह अयस्क के खदानों से लेवी लेने की बातें सामने आयी है.

अब तो यह सामने आ रहा है कि उग्रवादी संगठन लेवी लेने के बजाय खुद लौह अयस्क के अवैध धंधे में शामिल हो रहे हैं. उसी तरह कोयला क्षेत्र में भी उग्रवादी संगठन खुद अवैध कोयले का कारोबार कर रहे हैं. यह जरूरी हो गया है कि नक्सलियों-उग्रवादियों के आर्थिक स्नेत को बंद किया जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि खनन कार्यो में इस्तेमाल किये जा रहे बारूद के गलत इस्तेमाल की जानकारी भी मिली है. अब बारूद का हिसाब भी रखा जायेगा. किस कंपनी ने कितना बारूद मंगाया और कितना इस्तेमाल किया, इसकी जानकारी रखी जायेगी.

खनिजों के अवैध कारोबार के कारण हैं उग्रवादी

मुख्य सचिव ने कहा कि खनिजों के अवैध कारोबार की वजह से राज्य में उग्रवादी संगठन फल-फुल रहे हैं. ओवरलोडिंग कर गाड़ियां पार हो जाती हैं. मोबाइल दारोगा को टाइट किया जायेगा. राज्य में मोबाइल दारोगा तो इतने शक्तिशाली थे कि मुख्यमंत्री तक को बदलवा दिया था. सीएस ने कहा कि खनिजों के एग्जिट प्वाइंट को टाइट किया जायेगा. कुछ सार्वजनिक उपक्रमों के भी इनके साथ देने की सूचना मिली है. टीपीसी के मामले में ऐसा देखा गया है. इनके मुख्य फंडिंग पैटर्न पर ही हमला किया जायेगा, तभी ये कमजोर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें