10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी बैंक खाता खोल छात्रवृत्ति के पैसे निकालनेवाला हिरासत में

रांची : लोअर बाजार पुलिस ने फर्जी खाता खोल कर अवैध तरीके से छात्रवृत्ति के रुपये की निकासी करने के आरोप में गुरुवार को नितेश कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया है. मामले में उसके खिलाफ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत के अनुसार उनके बैंक […]

रांची : लोअर बाजार पुलिस ने फर्जी खाता खोल कर अवैध तरीके से छात्रवृत्ति के रुपये की निकासी करने के आरोप में गुरुवार को नितेश कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया है. मामले में उसके खिलाफ यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत की है.

शिकायत के अनुसार उनके बैंक के संतोष कुमार के नाम पर एक एकाउंट पूर्व में खोला गया था. जिसमें 16 अक्तूबर 2018 को छात्रवृत्ति के 38,000 हजार रुपये जमा हुए थे. उस एकाउंट से पूर्व में एक बार 20 हजार और दूसरी बार 17,500 रुपये की निकासी हो चुकी थी.
लेकिन 10 मई 2019 को संतोष कुमार नामक एक युवक से बैंक को शिकायत मिली कि वेलफेयर ऑफिस से उसे जानकारी मिली है कि उसके खाते में छात्रवृत्ति के रुपये ट्रांसफर कर दिये गये हैं. लेकिन संतोष कुमार ने ऐसा कोई खाता यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में खोला ही नहीं है. तब बैंक की ओर से संबंधित एकाउंट से रुपये की निकासी पर रोक लगा दी गयी.
संबंधित एकाउंट में दोबारा 27 मई 2019 को छात्रवृत्ति के 38 हजार रुपये जमा हुए थे. गुरुवार को नितेश बैंक में 20 हजार रुपये निकलने पहुंचा था. रुपये निकालने से पहले बैंक अधिकारियों ने उससे आइडी कार्ड और आधार कार्ड की मांग की. लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. तब उसने बताया कि उसने ही संतोष कुमार के नाम पर छात्रवृत्ति के रुपये को फर्जी तरीके से पाने और उसकी निकासी के लिए एकाउंट खोला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें