सिर में जख्म के निशान थे. समीप ही खून लगा लकड़ी का फट्टा पड़ा था
चान्हो : थाना क्षेत्र के चोड़ा डंगरा पतरा निवासी परदेसिया उरांव की शुक्रवार की रात लकड़ी के फट्टा से मारकर हत्या कर दी गयी. उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर रास्ते में पड़ा मिला. सुबह परिवार के लोगों ने परदेसिया का शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि परदेसिया उरांव (45 वर्ष) शुक्रवार की रात गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. शनिवार की सुबह परिजन उसे ढूंढने निकले थे. इसी क्रम में रास्ते में उन्होंने परदेशिया उरांव का शव देखा. उसके सिर में जख्म के निशान थे. समीप ही खून लगा लकड़ी का फट्टा पड़ा था. परदेशिया उरांव की हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.