चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड स्थित झारखंड व बिहार सीमा पर चोरदाहा चेकपोस्ट पर पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित मांस लदा ट्रक जब्त किया है. जब्त ट्रक (डब्ल्यूपी-14एफ-6263) पर 35 पेटी में 14 क्विंटल प्रतिबंधित मांस लदा है. पुलिस की गश्ती दल को देखते चालक व उप चालक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया.
गिरफ्तार चालक सुनील महतो (पिता- त्रिवेणी महतो), ग्राम- मेमोरी हॉट, जिला वर्धमान, बंगाल व उप चालक विमल सरकार (पिता- दिलीप सरकार), कदम पोखर वर्धमान ने बताया कि प्रतिबंधित मांस बिहार से लौड़कर पश्चिम बंगाल जा रहे थे. प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. सूचना थी कि उक्त ट्रक में प्रतिबंधित मांस लदा है, जो झारखंड होकर बंगाल जायेगा. पुलिस ने गिरफ्तार चालक व उप चालक को जेल भेज दिया.