7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ करता है स्कूल का संचालन!

पुलिस के अभियान का सातवां दिन रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ चल रहे अभियान के सातवें दिन रनिया पुलिस ने गड़ई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल की मापी करायी. पुलिस का मानना है कि इस स्कूल का संचालन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप करता है. हालांकि इस स्कूल का संचालन ग्रामीण किसान मजदूर विकास […]

पुलिस के अभियान का सातवां दिन

रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के खिलाफ चल रहे अभियान के सातवें दिन रनिया पुलिस ने गड़ई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल की मापी करायी. पुलिस का मानना है कि इस स्कूल का संचालन पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप करता है. हालांकि इस स्कूल का संचालन ग्रामीण किसान मजदूर विकास समिति नामक संस्था करती है. इसमें कक्षा आठ तक की पढ़ाई होती है और स्कूल में 630 बच्चे पढ़ते हैं. पुलिस इस संस्था से जुड़े लोगों को हिरासत में ले रखी है. पुलिस ने शनिवार को अमीन को भी साथ लेकर गयी थी.

जांच के दौरान पता चला कि स्कूल का कैंपस 25 एकड़ में है. जिस जमीन पर स्कूल बना है, उसमें 15 एकड़ जमीन गैरमजरूआ है. समिति ने वर्ष 2007 में सिर्फ 4.62 एकड़ जमीन की ही खरीदी थी, जिसका दाखिल-खारिज अब तक नहीं हुआ है. पुलिस के मुताबिक बाकी जमीन की जांच की जा रही है. स्कूल पहुंची पुलिस की टीम का नेतृत्व रनिया थाना प्रभारी दिनेश भगत कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल परिसर में रखी लकड़ी को जब्त किया. स्कूल में फर्नीचर बनाने के लिए रखी लकड़ी को भी जब्त किया.

अधिकारियों ने किया हवाई सव्रेक्षण

इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को हवाई सव्रेक्षण किया. दिन के करीब तीन बजे सेना का हेलीकॉप्टर खूंटी के कचहरी मैदान में पहुंचा. यहां एएसपी ऑपरेशन पीआर मिश्र, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अनुराग राज और सहायक कमांडेंट रंजीत मंडल हेलीकॉप्टर में सवार हुए. इसके बाद हेलीकॉप्टर रनिया की तरफ गया. करीब एक घंटे तक हवाई सव्रेक्षण के बाद सभी अधिकारी खूंटी लौटे. फिर हेलीकॉप्टर रांची आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें