11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का दबाव डाला तो प्रेमिका की कर दी हत्या

सोनुआ : सोनुआ थाना अंतर्गत लोंजो गांव में गुरुवार रात गांव के प्रेमी राहुल दिगी उर्फ जवान (20) ने अपनी प्रेमिका लुदरी गागराई (20) के शादी करने का दबाव डालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लुदरी हाटगम्हरिया के टाकारबापा कुम्हार साई की रहनेवाली थी. पिता की मौत के बाद लोंजो गांव में मामा […]

सोनुआ : सोनुआ थाना अंतर्गत लोंजो गांव में गुरुवार रात गांव के प्रेमी राहुल दिगी उर्फ जवान (20) ने अपनी प्रेमिका लुदरी गागराई (20) के शादी करने का दबाव डालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लुदरी हाटगम्हरिया के टाकारबापा कुम्हार साई की रहनेवाली थी.

पिता की मौत के बाद लोंजो गांव में मामा (रिश्ते में) प्रभूसहाय हेम्ब्रम के घर रह रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. पुलिस ने आरोपी राहुल दिगी उर्फ जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया है.

लुदरी ने दी थी इंटर की परीक्षा : पुलिस ने बताया कि पिछले कई माह से लोंजो निवासी राहुल व लुदरी के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लुदरी के मामा प्रभूसहाय ने बताया कि लुदरी ने सोनुवा के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर की परीक्षा दी थी. वह हमेशा एक अलग कमरा में पढ़ाई-लिखाई करती थी और वहीं सोती थी. गुरुवार रात खाना खाने के बाद सोने चली गई. शुक्रवार सुबह वह लुदरी को जगाने गये तो लुदरी अपने खटिया में मृत पड़ी थी.
कमरे में सामान भी जहां-तहां फेंके पड़े थे. इसके बाद उसने इसकी जानकारी मुंडा को दी. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार दल-बल के साथ लोंजो गांव पहुंचे. आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रात में लुदरी से मिलने जाता था राहुल : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान राहुल ने लुदरी की गला दबाकर हत्या करने की बात को स्वीकार किया है. राहुल प्रतिदिन रात में लुदरी से मिलने जाता था. बीती रात को भी राहुल कुछ खाने-पीने की सामान लेकर लुदरी के कमरे में गया था. इसी दौरान लुदरी ने राहुल से शादी करने की जिद करने लगी. इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद राहुल ने लुदरी की गला दबाकर हत्या कर दी. लुदरी के गले में जख्म पाये गये हैं. इससे हत्या की बात स्पष्ट हो रही है.
निर्दोष है राहुल : परिजन
राहुल के बड़े भाई अनिल दिगी व अन्य परिजनों ने बताया कि राहुल ने लुदरी की हत्या नहीं की है. राहुल लुदरी से प्यार जरूर करता था, लेकिन उसकी हत्या नहीं कर सकता. वह पूरी तरह से निर्दोष है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें