बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व कोर एरिया अंतर्गत केचकी रेलवे स्टेशन पर वन विभाग ने रविवार की सुबह छापामारी अभियान चलाया. इस क्रम में बीडीएम ट्रेन से पांच बोटा समेत भारी मात्र में कीमती लकड़ी जब्त की गयी. जब्त लकड़ी को वन विभाग के वाहन से बेतला डिपो लाया गया.
अभियान का नेतृत्व डीएफओ प्रेमजीत आनंद के निर्देश पर बेतला प्रक्षेत्र के रेंजर नथुनी सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को लकड़ी की अवैध ढुलाई नहीं करने के लिए कई बार चेतावनी दी गयी है, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है.