17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं के करीबी बनेंगे प्रशाखा पदाधिकारी

रांची: विधानसभा में नियुक्ति घोटाले में फंसे नेताओं के रिश्तेदार अब प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत होंगे. विधानसभा की ओर से आयोजित सीमित परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है. एक-दो दिन में इसकी घोषणा की जानी है. परीक्षा में सफल घोषित सहायकों में से अधिकतर नेताओं के रिश्तेदार बताये जाते हैं. परीक्षा में […]

रांची: विधानसभा में नियुक्ति घोटाले में फंसे नेताओं के रिश्तेदार अब प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत होंगे. विधानसभा की ओर से आयोजित सीमित परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है. एक-दो दिन में इसकी घोषणा की जानी है.

परीक्षा में सफल घोषित सहायकों में से अधिकतर नेताओं के रिश्तेदार बताये जाते हैं. परीक्षा में 112 सहायक शामिल हुए थे. इनमें 39 को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नत करने की सूची तैयार की गयी है. विधानसभा में प्रशाखा पदाधिकारी के 75 पद हैं. इसमें 50 प्रतिशत पद सीमित परीक्षा के माध्यम से भरा जाना है. इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने 15 जून को लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी.

नेताओं के चहेतों के लिए नियमावली बदली
विधानसभा नियमावली के तहत पूर्व में प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत करने के लिए वरिष्ठ सहायकों की विभागीय परीक्षा लेने का प्रावधान था. जानकारों के अनुसार, मंत्री-विधायकों के करीबियों को प्रोन्नत करने के लिए नियमावली में संशोधन कर सीमित परीक्षा का प्रावधान किया गया है. हालांकि इसके लिए विधानसभा ने राज्य सरकार की नियमावली का हवाला दिया. पर सचिवालय के सहायकों को प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत करने के लिए जेपीएससी की ओर से सीमित परीक्षा का आयोजन किया जाता है. पर विधानसभा अपने सहायकों को प्रोन्नत करने के लिए खुद ही परीक्षा लेती है.

इनके करीबी को प्रोन्नति देने की तैयारी

पूर्व मुख्यमंत्री के आप्त सचिव

एक वर्तमान मंत्री के दो पुत्र

कोल्हान के एक विधायक के भाई

संताल से एक मंत्री के रिश्तेदार

राजद के एक पूर्व विधायक की पुत्रवधु

एक झामुमो नेता की पत्नी

जांच के दायरे में है सहायकों की नियुक्ति
वर्तमान में विधानसभा में 148 सहायक हैं. पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम के कार्यकाल में इनकी नियुक्ति की गयी थी. इनकी नियुक्ति की जांच भी चल रही है. इन्हीं सहायकों को प्रशाखा पदाधिकारी में प्रोन्नत किया जा रहा है. विधानसभा में प्रशाखा पदाधिकारी के 75 पद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें