रांची/ हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग गांव में रविवार की रात सोदाग के ग्राम प्रधान कैलाश खोया (35 वर्ष) को टांगी और लाठी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गंभीर अवस्था में उसे देर रात रिम्स में भरती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. कैलाश खोया के भतीजा साधो खोया के बयान पर बरियातू थाने प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इधर, परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही चैतू गाड़ी व अमित गाड़ी पर लगाया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चैतू गाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर लिया है.
मृतक की पत्नी फूलमणि देवी के अनुसार गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा था. उसमें बचे कुछ बोल्डर को कैलाश खोया अपने घर ले जाकर बाउंड्री करना चाहता था, वहीं चैतू चाहता था कि बचे पत्थर से सरना स्थल की घेराबंदी की जाये. बोल्डर ले जाने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. थोड़ी देर बाद चैतू गाड़ी अपना घर चला गया और एक टांगी लेकर आया. अमित भी एक लाठी लेकर आया. इसके बाद चैतू गाड़ी ने कैलाश के सिर में टांगी से वार कर दिया, जिससे कैलाश घायल हो गये. उसे गंभीर अवस्था में रिम्स में भरती कराया गया. इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.