मुरी: देश में जब भी शिक्षा का जिक्र होगा, सिल्ली का नाम सबसे ऊपर आयेगा़ यह कीर्तिमान हम महज दो साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंग़े आनेवाले समय में सिल्ली पूरे देश के लिए मार्गदर्शक बनेगा़ यह बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक सुदेश महतो ने कही. वे शुक्रवार को सिल्ली स्टेडियम के समीप आयोजित संपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हम सब मिल कर इस क्षेत्र को शत प्रतिशत साक्षरता वाला क्षेत्र बनायेंग़े इस मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से ही आज संपूर्ण साक्षरता अभियान की शुरुआत की गयी है़ इस महत्वाकांक्षी अभियान को पूरा करने के लिए 913 शिक्षा मित्रों की नियुक्ति की गयी है़ ये शिक्षा मित्र क्षेत्र के 413 गांवों में अपनी सेवाएं देंग़े इससे पूर्व स्थानीय विधायक सुदेश महतो व अतिथियों ने दीप जला कर संपूर्ण शिक्षा अभियान की शुरुआत की़
समारोह में प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक कमल किशोर भगत, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, डॉ देवशरण भगत, सुरेश प्रसाद सिंह, विनोद जी, हिंडालको के एस भट्टाचार्य अजीत तिवारी, चितरंजन महतो, जयपाल सिंह, प्रमुख कमलनाथ मांझी, उप प्रमुख शीला साहू, अनगड़ा, राहे व सोनाहातू प्रखंडों के प्रमुख एवं उपप्रमुख सहित अन्य लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह ने किया़
मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बगैर शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता. हम सबको मिल कर इस अभियान को सफल बनाने की जरूरत है़. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी किसी समाज का विकास हो सकता है़ बीके चांद ने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है़ सिल्ली में प्रतिभा को निखारने के जिस तरह प्रयास किये जा रहे हैं, उसी तरह का माहौल पूरे राज्य में बनाने की आवश्यकता है़ जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि सुदेश कुमार महतो एक राजनेता ही नहीं, एक संस्था के समान हैं़ इनके प्रयासों से ही आज सिल्ली को एक पहचान मिली है़
एंबुलेंस सेवा की जानकारी ली : सर्वशिक्षा अभियान के समारोह के दौरान विधायक सुदेश महतो और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने सिल्ली में गूंज परिवार की ओर संचालित जीवन मित्र एंबुलेंस सेवा की जानकारी ली. अब तक करीब 4500 मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया है. ज्ञात हो कि इस जीवन मित्र योजना में 14 एंबुलेंस 24 घंटे सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मरीजों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं.
पुस्तिका का हुआ विमोचन
संपूर्ण शिक्षा अभियान के मंच पर गूंज परिवार की ओर से 913 शिक्षा मित्रों को नियुक्ति पत्र दिये गये. समारोह के दौरान अतिथियों ने संपूर्ण साक्षरता अभियान पुस्तिका का विमोचन किया़ पुस्तिका में गूंज परिवार की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी है़.