रांची: प्रदेश कांग्रेस नेताओं के बीच दूरी और गुटबाजी पाटने की कोशिश हो रही है. प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोरचा खोलने वाले नेताओं को साथ लाने के लिए प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने पहल की है.
गुरुवार को प्रदेश प्रभारी बीके हरि विक्षुब्ध नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश के कई नेताओं को इस बैठक में बुलाया है.
पिछले दिनों आला कमान के बुलावे पर दिल्ली गये प्रदेश के नेताओं ने अध्यक्ष श्री भगत के कामकाज पर सवाल उठाया था. लोकसभा चुनाव में प्रदेश नेतृत्व द्वारा मदद नहीं किये जाने की बात कही थी. इसके बाद प्रदेश प्रभारी श्री प्रसाद ने हस्तक्षेप कर नेताओं को आपस मिल बैठक कर रास्ता निकालने को कहा था.
संगठन में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है. सभी संगठन को मजबूत करना चाहते हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सांगठनिक मुद्दे पर ही बात होगी. प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद की कोशिश है कि संगठन के अंदर सभी अपनी भूमिका निभायें. विधानसभा चुनाव सामने है, सभी को मिल कर काम करना है.
सुखदेव भगत, प्रदेश अध्यक्ष