– दीपक की मंगलवार को ही होनी थी शादी
– इलाज के लिए रॉबर्टसगंज अस्पताल भेजा गया
– घटनास्थल से पिस्तौल व कारतूस बरामद
सगमा (गढ़वा) : भवनाथपुर निवासी काशी प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार (22) को मंगलवार को दो हमलावरों ने गोली मार कर हत्या का प्रयास किया. दीपक के पैर में गोली लगी. उसे इलाज के लिए रॉबर्टसगंज अस्पताल में भरती किया गया है. काशी प्रसाद का परिवार इस समय विढंमगंज में रहता है. दीपक की शादी विढंमगंज के विश्वनाथ सिंह की पुत्री से होनी थी. मंगलवार को बरात जानी थी. दिन के 11 बजे दीपक शौच के लिए जा रहा था. झाड़ी में छिपे दो नकाबपोश युवकों ने दीपक को लक्ष्य कर गोली चलायी.
शोर मचाने पर दोनों हमलावर वहां से भाग निकले. युवकों ने जाते-जाते उसे नहीं छोड़ने की धमकी दी. घायल दीपक को पहले दुद्धि अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे रॉबर्टसगंज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर इसकी प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के पास एक पेड़ पर रखी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.