Advertisement
रांची : फरजी नाम-पते पर सिम कार्ड न दें मोबाइल सर्विस कंपनियां : एडीजी
रांची : विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को विभिन्न मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल लोगों को एडीजी ने निर्देश दिया है कि वे अपने रिटेलर के जरिये यह सुनिश्चित कराने का प्रयास करें कि कोई व्यक्ति फरजी नाम और पते अर्थात फरजी पहचान पत्र के आधार […]
रांची : विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को विभिन्न मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ बैठक की. बैठक में शामिल लोगों को एडीजी ने निर्देश दिया है कि वे अपने रिटेलर के जरिये यह सुनिश्चित कराने का प्रयास करें कि कोई व्यक्ति फरजी नाम और पते अर्थात फरजी पहचान पत्र के आधार पर सिमकार्ड हासिल न कर पाये.
बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूर्व में गिरिडीह और जामताड़ा में यह बात सामने आ चुकी है कि कुछ ग्राहकों द्वारा फरजी नाम और पते पर 10 से अधिक सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है.
इसके अलावा आसनसोल, दुर्गापुर एवं राज्य के कुछ साइबर प्रभावित जिले जैसे जामताड़ा, गिरिडीह इत्यादि में प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड उपलब्ध हो रहे हैं. इसका उपयोग साइबर अपराधी और दूसरे लोग गलत काम में प्रयोग कर रहे हैं.
इस पर नियंत्रण लाने के लिए एडीजी ने सिम कार्ड उपलब्ध कराने के 15 दिनों के अंदर पोस्ट वेरिफिकेशन कराने का अनुरोध किया है. किसी आपराधिक घटना होने पर संबंधित अपराधी के मोबाइल नंबर की जानकारी संबंधित जिला के एसपी द्वारा मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को उपलब्ध कराये जाने के बाद तत्काल उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में रेंज आइजी, डीआइजी और सीआइडी के अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement