सिंदरी : गोशाला ओपी क्षेत्र के नूतनडीह सहिस टोला में गुरुवार की रात प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया फिर घरवालों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर शव अपने घर से आधा किमी दूर बंद बालू बैंकर आठ नंबर जोरिया की झाड़ियों में फेंक दी. मृतक की पहचान हेड कांड्रा बीजी धौडा़ निवासी स्व. प्रभु महतो के पुत्र बैजनाथ महतो उर्फ छोटू (22) के रूप में की गयी.
पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमिका छाया कुमारी (19), उसकी मां नीलम देवी, जीजा योगेंद्र सिंह और भाई गौतम सिंह उर्फ गोलू को हिरासत में ले लिया है. सभी से गोशाला ओपी में पूछताछ चल रही है. छाया के पिता नारायण सिंह दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि आरोपियों ने प्रेमी बैजनाथ महतो को बुरी तरह पीटने के बाद किसी भोथड़ हथियार से हत्या कर दी और घर के समीप झाड़ियों में फेंक दिया. हत्या घर के आंगन में की गयी. आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए आंगन को गोबर से लीप दिया. शुक्रवार की अलसुबह कुछ लोगों ने बैजनाथ महतो का शव पड़ा देख गोशाला ओपी पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, सिंदरी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, गोशाला ओपी प्रभारी विष्णुकांत मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी गयी. जांच में मदद के लिए खोजी कुत्ते को मंगवाया गया. कुत्ता सीधे छाया के घर में घुस कर भौंकने लगा. इस पर पुलिस ने घर में मौजूद तमाम लोगों को हिरासत में ले लिया.