बोकारो थर्मल/ऊपरघाट : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत उपरघाट स्थित पेंक नारायणपुर थाना के पिलपिलो में एक अधेड़ की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गयी. चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. उसके साथ मारपीट करने के भी संकेत मिले हैं. काफी दूर तक खून के निशान हैं. इसलिए आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ मारपीट के बाद दूर तक उसे घसीटा गया था. शव धान के खेत में मिला है. मृतक की पहचान पिलपिलो निवासी हरि महतो के पुत्र तारा महतो (40) के रूप में हुई है.
शव के समीप ही मृतक का हीरो होंडा पैसन प्रो बाईक (JH 09 H-6927) पड़ा था. मृतक तारा महतो ईंट के साथ-साथ कोयला का कारोबार भी करता था. वह ठेकेदार भी था. बताया जाता है कि तारा महतो बुधवार की रात करीब नौ बजे धनबाद से पिलपिलो लौटा था.
रात साढ़े नौ बजे के करीब खाना खाकर घर से निकला था. घर से यह बताकर निकला था कि ईंट एवं कोयला का हिसाब-किताब करने जा रहा है. उसके घर से साइट करीब एक किलोमीटर दूर है. रात में वह घर नहीं लौटा, गुरुवार सुबह लोगों ने खेत में उसका शव देखा, तो घरवालों को सूचना की.
सूचना पाकर पेंक नारायणपुर के थानेदार संदीप दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
घटनास्थल पर पहुंचे डुमरी के विधायक
डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो भी हत्या की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए थानेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पुलिस से कहा कि जल्द से जल्द मामले का उदभेदन करें. पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि वह कोयला कारोबार, जमीन विवाद तथा आर्थिक लेन-देन समेत तमाम पहलुओं की जांच कर रही है.