जमशेदपुर: साकची के बाराद्वारी निवासी आकाश और उसकी चेन्नई स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी की टीम ने एक ऐसी कार तैयार की है, जो 150 से 200 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. यह अबतक की सर्वोत्तम माइलेज देने वाली गाड़ी होगी. इस कार का नाम इन लोगों ने इयोन रखा है.
इनकी इस खोज को लुब्रीकेंट बनाने वाली कंपनी शेल की ओर से फिलिपींस में आयोजित शेल इको मैराथन में भाग लेने का मौका मिला है. इसमें भारत सहित चीन, थाईलैंड, वियतनाम, लेबनान, मलेशिया, फिलिपींस, पाकिस्तान व एशियाई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. आकाश साकची बाराद्वारी निवासी एलआइसी कर्मचारी एके जायसवाल के पुत्र है.
उसका छोटा भाई लोयोला स्कूल में 11वीं का छात्र है. वह राजेंद्र विद्यालय से प्लस टू करने के बाद चेन्नई एसआरएम यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है. आकाश एंड टीम ने इससे पहले भी इस तरह की कार 110 किलोमीटर माइलेज वाली बनायी थी. इसके बाद इन लोगों ने 20 लोगों का एक ग्रुप इनपियोन सुपरमाइलेज बनाया है, जिसके तहत वे लोग इस तरह का खोज करते रहते है.
देश का नाम रोशन करना लक्ष्य : आकाश
देश का नाम रोशन करना ही एक मात्र लक्ष्य है. इस लक्ष्य के तहत पर्यावरण को बचाना और आर्थिक तौर पर देश को मजबूत बनाने का लक्ष्य के साथ हम काम कर रहे हैं. हम लक्ष्य को एक न एक दिन हासिल करेंगे, ऐसी उम्मीद है. वैसे फिलीपिंस में अपना बेस्ट परफॉर्मेस हम करने जा रहे हैं.
कार की खासियत
कार अत्याधुनिक डिजाइन के जरिये बनायी गयी है, जिसका दरवाजा मोनो कॉक है
आगे दो बड़ा पहिया है, जबकि पीछे वाले हिस्से में एक चक्का लगाया गया है
माइलेज का ख्याल रखते हुए काफी हल्का मेटल का इस्तेमाल किया गया है
हल्का के साथ सुरक्षित भी बनाने का प्रयास किया गया है