रांची: तुपुदाना चौक पर रात 9.45 बजे तुपुदाना निवासी लाल अशोक नाथ शाहदेव (35 वर्ष) पर बाइक पर आये दो अपराधियों ने अंधाधुंध पांच-छह राउंड फायरिंग कर जख्मी कर दिया. वह जमीन कारोबार से जुड़े थे.
गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फायरिंग की इस घटना में तुपुदाना चौक पर हार्डवेयर दुकानदार सुनील कुमार वर्मा को भी गोली लगी. उसे भी रिम्स में भरती कराया गया है. इधर, तुपुदाना पुलिस ने रिम्स पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
क्या है मामला
बताया जाता है कि लाल अशोक नाथ शाहदेव अपने कुछ रिश्तेदार व दोस्तों के साथ तुपुदाना चौक पर स्कॉरपियो पर बैठे हुए थे. उसी समय एक बाइक पर दो अपराधी आये. स्कॉरपियो के समीप पहुंचते ही अपराधियों ने शाहदेव पर गोली चलायी. गोली पंजरे में लगी. गोली मार कर अपराधी वहां से भाग रहे थे. जब लोग मदद के लिए वहां पहुंचे तो उन्हें भगाने के लिए अपराधियों ने पुन: वहां पहुंच कर फायरिंग की. गोली के छर्रे कुछ अन्य लोगों को लगा. शाहदेव को तुरंत रिम्स लाया गया.
पिता व भाई की हत्या हो चुकी है
लाल अशोक नाथ शाहदेव के पिता लाल भानू नाथ शाहदेव व दो भाईयों की पहले ही हत्या हो चुकी है. चाचा लाल अर्जुन ने बताया कि उसकी हत्या एक साजिश के तहत करायी गयी है. मामला शीघ्र सामने आयेगा.