रांचीः राज्य में मतदाता सूची का प्रकाशन सोमवार को होगा. इस दिन मतदाता अपना नाम पुनरीक्षित मतदाता सूची में देख सकते हैं. जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे नाम जोड़ने का आवेदन दे सकते हैं. वे ऑन लाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर यह सुविधा है. सभी संबंधित बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी केंद्र पर
-नाम जोड़ने की सुविधा (फॉर्म छह भरें)
-नाम हटवा सकते हैं (फॉर्म सात भरें)
-अशुद्धि दूर करा सकते हैं (फॉर्म आठ भरें)
-नाम का स्थानांतरण करा सकते हैं (फार्म आठ ए भरें)
-एनआरआइ भी नाम जोड़वा सकते हैं (फॉर्म 6ए भरें)