राजनाथ सिंह ने यशवंत सिन्हा को भेजा संदेश
रांची/हजारीबाग : भाजपा के शिष्टमंडल ने जेल में बंद पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा से मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का संदेश दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संदेश में श्री सिन्हा से जमानत पर रिहा होकर आंदोलन करने की बात कही है. कहा गया है कि जेल से बाहर आकर आंदोलन को और धारदार बनायें. शिष्टमंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह, भाजपा नेता सरयू राय, विधायक उमाशंकर अकेला, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, आनंद ओझा, प्रदीप सिन्हा, महावीर साहू, मोतीलाल चौधरी एवं विवेकानंद सिंह शामिल थे.
पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा से भावी आंदोलन पर भी बात की गयी. आंदोलन को व्यापक बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. हजारीबाग से शुरू हुआ यह आंदोलन जल्द ही राज्य स्तरीय रूप लेगा. बिजली समस्या को लेकर व्यापक आंदोलन शुरू होगा. जेपी केंद्रीय कारा में यशवंत सिन्हा से मिलने के बाद शिष्टमंडल के सदस्यों ने यह जानकारी दी.
चिनगारी आग बनकर फैलेगी :
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हजारीबाग से शुरू हुई आंदोलन की चिनगारी पूरे राज्य में आग की तरह फैलेगी. इसे जयप्रकाश आंदोलन का रूप दिया जायेगा. यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर जो आंदोलन किया है, उसे रांची में बुलंद करेंगे.
कोर कमेटी में बात रखी जायेगी : भाजपा नेता सरयू राय ने कहा कि हजारीबाग के सुदूरवर्ती गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. यशवंत सिन्हा ने जनहित के मुद्दे पर आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन को पूरे राज्य में फैलाना है. भाजपा कोर कमेटी में बात रखी जायेगी. राज्य स्तर पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार होगी.
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार : प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य का बिजली विभाग भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबा हुआ है. जीएम पद के लिए बोली लगती है. पैसा लेकर जीएम से लेकर पदाधिकारी तक को पदस्थापित किया जाता है. बिजली को लेकर जो आंदोलन शुरू किया है. उससे राज्य में बिजली व्यवस्था में सुधार होगा.