रांची: रांची एसएआर कोर्ट से आदिवासी जमीन के हस्तांतरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल की ओर से करायी गयी जांच में कई गड़बड़ियां सामने आयी हैं. आयुक्त ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट भू-राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को भेज दी है. पूर्व एसआर पदाधिकारी मथियस विजय टोप्पो पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से आदिवासियों की जमीन का हस्तांतरण किया है.
प्रभात खबर में 25 मई को इससे संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. अब आयुक्त की रिपोर्ट से गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले में माफिया गिरोह के सक्रिय होने की भी बात कही है.
मथियस विजय टोप्पो पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में 200 से अधिक आदिवासी जमीन मालिकों को मुआवजा देने का आदेश दिया. इनमें आधे से अधिक मामले का रिकॉर्ड भी नहीं हैं. आरोप है कि पूर्व एसएआर पदाधिकारी ने कई मामलों में बिना सुनवाई किये ही मुआवजे की राशि तय कर जमीन मालिक को मुआवजा देने का आदेश दिया और इसकी सर्टिफिकेट कॉपी निकाल दी.