रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के उग्रवादियों के संपर्क में रह चुके सूरज गोप की तलाश में पुलिस की टीम ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग में छापेमारी की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सूरज गोप वहां से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस की टीम ने सोदाग से सुखदेव खोया और दिनेश खाखा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, चार राउंड गोली और एक बाइक बरामद किया है. दोनों आरोपी सोदाग के ही रहनेवाले बताये जाते हैं.
Advertisement
सूरज गोप की तलाश में सोदाग में छापेमारी, दो युवक गिरफ्तार
रांची : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के उग्रवादियों के संपर्क में रह चुके सूरज गोप की तलाश में पुलिस की टीम ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सोदाग में छापेमारी की. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सूरज गोप वहां से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस की टीम ने सोदाग से सुखदेव खोया और दिनेश […]
उल्लेखनीय है कि धुर्वा के दुमदुम बाजार में राजेश मुंडा को गोली मार कर हत्या करने के आरोप में सूरज गोप और उसके सहयोगियों का नाम सामने आ चुका है. पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि सूरज गोप सोदाग में ही छिपा है, इसलिए पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी में हटिया डीएसपी विकास पांडेय और धुर्वा थाना प्रभारी तालकेश्वर राम शामिल थे. पुलिस के अनुसार दोनों अपराधियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि बाहर भागने से पहले सूरज गाेप उनसे मिलने आया था. वह पूर्व में भी उनसे मिलने आया करता था. हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को बताया कि हथियार सूरज गोप छोड़ कर गया था.
सूरज गोप का पहले से पीएलएफआइ के उग्रवादियों से रहा है कनेक्शन
सूरज गोप को गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने छिपने के लिए दिया था ठिकाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement