हिरणपुर (पाकुड़) : महारो गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में बुधवार की रात में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. अज्ञात चोरों द्वारा बैंक का लॉकर गैस कटर से काट कर एक लाख 33 हजार 32 रुपये नगद के अलावा पांच यूपीएस बैट्री, दो मॉनिटर व सरकारी कागजात भी चुरा लिया. अज्ञात चोरों ने पहले सीसीटीवी एवं अलार्म का तार काट दिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया.
गुरुवार को जब शाखा प्रबंधक सुभाषचंद्र सुत्रधर बैंक खोलने पहुंचे तो पिछला खिड़की का हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया. इसके बाद श्री सूत्रधर ने मामले की सूचना क्षेत्र व्यवसाय कार्यालय व स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार कर्ण, एसडीपीओ मुख्यालय मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, एसबीआइ के सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार दास एवं भोलानाथ विश्वकर्मा बैंक पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात की. शाखा प्रबंधक श्री सूत्रधर ने बताया कि इसके पूर्व दो साल के अंतराल में तीन बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बैंक में हुई लाखों की चोरी के कारण गुरुवार को कोई कामकाज महारो एसबीआइ शाखा में नहीं हो पाया.