7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों ने जयराम के खिलाफ ही खोला मोरचा

रांची: प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनादि ब्रह्म ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जयराम रमेश के झारखंड दौरे पर आलाकमान से रोक लगाने की मांग की. साथ ही पिछले एक साल में उनके झारखंड दौरे की जांच करने का भी […]

रांची: प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनादि ब्रह्म ने कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जयराम रमेश के झारखंड दौरे पर आलाकमान से रोक लगाने की मांग की. साथ ही पिछले एक साल में उनके झारखंड दौरे की जांच करने का भी आग्रह किया. श्री ब्रह्म ने कहा कि श्री रमेश ने झारखंड के नेतृत्व को नजरअंदाज किया. कई मौकों पर कार्यकर्ताओं को बेइज्जत किया. झारखंड में कांग्रेस के प्रदर्शन का यह भी एक कारण है.

बैठक में लोकसभा में करारी हार से बौखलाये कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि उनकी वजह से सारा अभियान फेल हो गया. आखिर इस बात को कैसे सोनिया गांधी के सामने उजागर किया जायेगा. मौके पर कई नेताओं ने कहा कि महंगाई से आक्रोशित जनता के मूड को हम लोग नहीं समझ पाये. साथ ही कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को सीमित प्रचार के कारण जन-जन तक नहीं पहुंचा पायी.

कार्यकर्ताओं ने भावना रखी : सुखदेव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. लोकसभा चुनाव में हार की कमियों के बारे में बताया. बैठक में किसी प्रकार का कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है. सभी की बातों को सुना गया.

जयराम से नाराज है सुबोधकांत गुट

कांग्रेस प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय का गुट जयराम रमेश की भूमिका से नाराज है. विरोधी खेमे के लोगों ने बताया कि सुबोधकांत को टिकट नहीं देने को लेकर जयराम रमेश ने आलाकमान के समझ बात रखी थी. इस वजह से इस मामले को लटका कर रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें