हथियार व लेटर पैड जब्त
अनगड़ा : अनगड़ा पुलिस ने सोमवार की सुबह में चमघटी के पास से पीएलएफआई के दो उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में कुरियामू (सोनाहातू) निवासी अमर महतो व कटहरटोली (सोनाहातू) निवासी अभीराम महतो शामिल हैं. इनके पास से नाइन एमएम का एक पिस्टल, दो मोबाइल व पीएलएफआई का लेटर पैड मिला है़.
बताया जा रहा है कि अनगड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के दो उग्रवादी चमघटी से बीसा तक हो रहे पथ निर्माण कार्य के संवेदक से लेवी वसूलने के लिए आने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने उन्हें घेरा और धर दबोचा. पुलिस के अनुसार, इससे पूर्व उक्त सड़क का निर्माण करा रही कंपनी एक्सेल वेंचर से 20 लाख रुपये की लेवी की मांग पीएलएफआई द्वारा की गयी थी. इस मामले में 26 फरवरी को रांची पूर्वी के सब जोनल कमांडर प्रशांत जी उर्फ जीतन पातर मुंडा, संजय पातर मुंडा, चैत मोहन पातर मुंडा उर्फ बंटी मुंडा, प्रकाश मुंडा, महावीर मुंडा व दिलीप बेदिया को अनगड़ा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है़. फिलहाल बुढ़ाकोचा के लखना बेदिया व सोहरैया बेदिया फरार हैं. पकड़े गये उग्रवादियों ने पुलिस को बताया कि प्रशांत को आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की हत्या करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसके लिए दो बार प्रयास भी किया गया था.